काशीपुर। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक युवक के कब्जे से 10.17 ग्राम स्मैक बरामद की है। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरु( चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह व क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, रोकथाम एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर खास की सूचना पर चैकी प्रभारी शिवराजपुर पट्टी रमेश चंद्र बेलवाल, कां. नीरज बिष्ट, देवेन्द्र सिंह व गिरीश जोशी द्वारा मौहम्मद नदीम पुत्र निजामुद्दीन निवासी मौहल्ला जटवारा नई बस्ती थाना जसपुर को बगैर नम्बर की बाइक पर जाते रात्रि के समय गोविंदपुर तिराहा जसपुर मोड़ पर रोककर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 10.17 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ थाना कुंडा में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस के मुताबिक नदीम पूर्व में भी जसपुर थाने से अवैध स्मैक रखने के आरोप में तीन बार जेल जा चुका है और अभी 27 मार्च को ही जेल से छूटकर आया है।