10 लाख की मांग पूरी ना होने पर तीन तलाक के आरोपी पति को को पुलिस ने भेजा जेल

Spread the love


अनिल शर्मा

ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
दहेज में दस लाख रूपए की खातिर विवाहिता को प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देकर घर से निकालने के बाद तीन तलाक देने के मामले सहित ससुर द्वारा छेड़छाड़ करने के आरोप में नामजद आरोपी विवाहिता के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। नगर के मोहल्ला बुधबाजार निवासी युवती की शादी 22 जनवरी 2020 को जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा के गांव जमापुर निवासी परवेज पुत्र फुरकान के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपने हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज दिया था। शादी में मिल दहेज से नाखुश दहेज लोभी आए उसके प्रताड़ित करते रहते थे। विवाहिता का आरोप है कि उसका ससुर उसपर बुरी नियत रखता है। उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ भी की। विवाहिता दो माह की गर्भवती है। 27 अक्टूबर को उसकी ससुराल वालों ने उसके साथ लात घूंसो से मारपीट की थी। फोन पर सूचना पाकर पहंुचे अपने माता पिता के साथ मायके आ गई थी। आरोप है कि दहेज लोभियों ने दहेज में 10 लाख रूपए दहेज की मांग पूरी न होने पर घर में रखने से साफ इंकार कर दिया था। साथ ही दहेज लोभी उसके पति ने तीन तलाक देकर सारे रिश्ते खत्म कर दिए थे और उसके माता पिता के साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस के आदेश पर दहेज लोभी स्योहारा के गांव जमापुर निवासी उसके पति परवेज पुत्र फुरकान , ससुर फुरकान व सास सायदा के खिलाफ दहेज एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ली थी। बुधवार को पुलिस ने फरार चल रहे दहेज लोभी विवाहिता के पति परवेज पुत्र फुरकान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायिक हिरासत में आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello