क्राइस्टचर्च। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला विश्वकप क्रिकेट मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 170 रनों की रिकार्ड पारी खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलिसा हीली को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी करार दिया है। अपनी इस पारी के साथ ही हीली ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान कारेन रोल्टन (2005), इंग्लैंड की क्लेरी टेलर (2009), न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (2013) और इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट (2017) के विशेष क्लब में शामिल हो गयी हैं। हीली ने न्यूजीलैंड में खेले गये इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 509 रन बनाए। उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में शतक लगाये और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
हीली ने बल्लेबाजी के दौरान 56.55 की औसत से रन बनाए और विकेटकीपर के तौर पर चार कैच पकड़ने के साथ ही चार स्टंप आउट भी किए। हीली को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनने वाले आईसीसी के छह सदस्यीय पैनल में लिसा स्टालेकर, नासिर हुसैन और नताली गेरमानोस जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे