काशीपुर। उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के ग्राम मोहिउद्दीन निवासी महेन्द्र सिंह ने कुंडा थाना पुलिस को दी। तहरीर में कहा कि बीती छह अक्टूबर को उसका भतीजा मनोज कुमार मुरादाबाद रोड पर एक फैक्ट्री में काम करने जा रहा था। हरियावाला के पास एक पल्सर ;यूके-06आर-4348द्ध के चालक ने उसे टक्कर मार दी जिससे मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तहरीर पर पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की बाइक पुलिस के कब्जे में हैं। उसकी तलाश की जा रही है।