हाई कोर्ट चीफ जस्टिस उत्तराखंड से मिला काशीपुर बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल
फोटो-1 चीफ जस्टिस से मुलाकात करते हुए प्रतिनिधिमंडल
काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश चौबे के नेतृत्व में शुक्रवार को चीफ जस्टिस उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल से मिला और उन्हें काशीपुर न्यायालयों से संबंधित परेशानियों से अवगत कराया।
चीफ जस्टिस से आग्रह किया गया कि बाजपुर एवं जसपुर न्यायालय में निर्णय हुए मुकदमों की अपील एवं रिवीजन जिला जज रुद्रपुर के न्यायालय में दायर एवं सुनवाई होती है, जबकि जसपुर एवं बाजपुर की दूरी रुद्रपुर से बहुत अधिक है। इसलिए सस्ता एवं सुलभ न्याय की दृष्टि से जसपुर एवं बाजपुर के मुकदमों की रिवीजन एवं अपील की सुनवाई काशीपुर स्थित अपर जिला जज के न्यायालय में होनी चाहिए। साथ ही एनडीपीएस से संबंधित मुकदमे जो कि रुद्रपुर स्थित न्यायालय में सुने जा रहे हैं उन्हें काशीपुर न्यायालय में स्थानांतरित किया जाए। मोटर एक्सीडेंट क्लेम के मुकदमे जो काशीपुर जसपुर बाजपुर क्षेत्र से संबंधित हैं, उन्हें दायर करने का अधिकार क्षेत्र भी काशीपुर स्थित अपर जिला जज को प्रदान किया जाना अति आवश्यक है। काशीपुर स्थित अपर जिला जज द्वितीय की कोर्ट शीघ्रातिशीघ्र पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति की मांग की। एमबी एक्ट में काशीपुर से संबंधित चालान को काशीपुर कोर्ट में ही भेजने की व्यवस्था पूर्व की भांति करने का आग्रह किया गया। भरतपुर न्याय पंचायत से संबंधित19 गांव की सिविल मुकदमे एवं रजिस्ट्री, खतौनी, किसान बही आदि से संबंधित कार्य काशीपुर स्थित तहसील एवं न्यायालय में संपन्न हो रहे हैं लेकिन फौजदारी के मुकदमे जसपुर न्यायालय में सुने जा रहे हैं जिस कारण उस क्षेत्र की जनता को जसपुर व काशीपुर दोनों जगह के चक्कर लगाने पड़ते हैं और समय एवं पैसे की बर्बादी होती है, इसलिए फौजदारी मुकदमों को भी काशीपुर कोर्ट में स्थानांतरित किया जाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में बार एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश चौबे के साथ सचिव नृपेंद्र चौधरी, पूर्व अध्यक्ष उमेश जोशी व मनोज चंद्र जोशी अधिवक्ता उपस्थित रहे।