Aaj Ki Kiran

हस्तशिल्प कला प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

Spread the love
शिविर में प्रशिक्षण लेते हुई लड़कियां व महिलाएं




काशीपुर। सूर्या फाउंडेशन द्वारा देश के लगभग 500 गांवों में ग्राम विकास का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत छोटे-छोटे बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे संस्कारों के लिए सूर्या संस्कार केन्द्र, युवाओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु सूर्या यूथ क्लब चलाया जा रहा है। इसी क्रम में महिला स्वावलंबन को ध्यान में रखते हुए बसई का मझरा गांव में बहनों के लिए छह दिवसीय हस्तशिल्प कला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 20 से 25 सितम्बर तक किया गया है, जिसका उद्घाटन में सूर्या रोशनी के एचआर हैड संजीव कुमार ने किया। श्रीमती पूनम ट्रेनर के रुप में सभी को प्रशिक्षित कर रही हैं। प्रशिक्षण में सॉफ्ट ट्वायज के रूप में टेडी वियर, डॉल, खरगोश, रैबिट, की-होल्डर, मोबाइल हैंगर, गणेश जी, मिरर होल्डर, लेडीज बैग सहित अनेकों वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छह दिवसीय प्रशिक्षण में बनाई गई वस्तुओं को 25 सितंबर को समापन के दिन बसई गांव में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिसमें इन वस्तुओं को ग्रामीण खरीदी भी कर सकेंगे, इस दौरान श्रीमती संध्या चौबे अध्यक्ष भरतपुर कलस्टर स्वयं सहायता समूह, विकास विश्वकर्मा आदर्श गांव प्रमुख-सूर्या फाउंडेशन, रणधीर सिंह सैनी शिक्षक एवं समाजसेवी, नीतीश कुमार क्षेत्र प्रमुख-सूर्या फाउंडेशन, गांव सेवा प्रमुख भरत शाह, रवि तिवारी, सूर्या सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की शिक्षिका पुष्पा देवी सहित प्रशिक्षार्थी मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *