हरियाणा में व्यापारी के घर से 8 करोड़ के पुराने करेंसी मिले

Spread the love


-8 बड़े बैगों में रखे थे 1000-1000 के नोट, कुछ व्यक्ती हिरासत में
-रंगीन फोटो स्टेट मशीन, कटर, सफेद पेपर के रोल व इंक भी बरामद
जींद। हरियाणा के जींद जिले में पुलिस ने करीब 8 करोड़ की पुरानी करेंसी बरामद की है। पुलिस को 8 बड़े बैगों में 1000-1000 के पुराने नोट रखे मिले। वहीं मौके से एक रंगीन फोटो स्टेट की बड़ी मशीन, नोट काटने का कटर, सफेद पेपर के रोल व इंक भी बरामद हुई है। जींद के गांव हाडवा में एक व्यापारी के घर से यह पुरानी करेंसी मिली है। पुलिस ने इस मामले में कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। गुप्त सूचना मिलने पर हाडवा गांव पुलिस ने छापा मारा था। एएसपी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई की हालांकि पुलिस आधिकारिक रूप से अभी पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन सूत्रों के अनुसार करीब आठ करोड़ के पुराने नोट बरामद हुए हैं। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
  एएसपी कुलदीप सिंह के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि हाडवा गांव निवासी संजय के घर में काफी संख्या में पुरानी करेंसी रखी हुई है। इसके आधार पर पुलिस टीम ने जांच शुरू की। इसके लिए नायब तहसीलदार लोकेश कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। पुलिस ने संजय के मकान पर छापा मारा तो यहां पर एक-एक हजार के पुरानी करेंसी के नोटों से भरे तीन बड़े बैग, तीन कट्टे, दो कैरिंग बैग मिले। साथ ही पुलिस ने संजय के मकान से एक रंगीन फोटोस्टेट की बड़ी मशीन, नोट काटने का कटर, सफेद पेपर के रोल और डिब्बे में नोट छपाई में प्रयोग होने वाली स्याही बरामद की है। पुरानी करेंसी रखने का उद्देश्य क्या था और घर में रंगीन प्रिंटर के अलावा सफेद कागज रोल व स्याही को घर में क्यों रखा हुआ था। इन तमाम पहलुओं की जांच पिल्लेखेड़ा थाना पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello