Aaj Ki Kiran

हरमन-जेमिमा की जोड़ी ने किया कमालए विश्व चैंपियन को दिखाया आईना

Spread the love

हरमन-जेमिमा की जोड़ी ने किया कमालए विश्व चैंपियन को दिखाया आईना

हरमन-जेमिमा की जोड़ी ने किया कमालए विश्व चैंपियन को दिखाया आईना
हरमन-जेमिमा की जोड़ी ने किया कमालए विश्व चैंपियन को दिखाया आईना

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचा। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाए। अमजोत कौर और श्री चरणी की शानदार गेंदबाजी ने टीम को संभाला। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत कमजोर रहीए लेकिन कप्तान हरमनप्रीत ;89द्ध और जेमिमा रॉड्रिग्स ;नाबाद 127द्ध ने रिकॉर्ड साझेदारी कर भारत को 339 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया। जेमिमा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और भारत फाइनल में पहुंच गया।