अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
शासन के निर्देशानुसार नगर विकास राग लखनऊ द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ टेक्नोलॉजी को नगर में प्रभावी रूप से लागू किए जाने के संदर्भ में आवसन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षीस्वच्छ भारत मिशन नगरीय 2,0 का क्रियान्वयन किया जाना है Iस्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है |प्रदेश में अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य को अत्यंत प्रभावी बनाने हेतु स्टार्ट यूपीएस को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज लांच किया गया है lजिसे प्रभावी बनाने हेतु नगरीय निकायों के अंतर्गत इस समारोह का आयोजन किया जाना है जिसके लिए नगर के सोलह विद्यालय चिन्हित किए गए हैं जिसमें कृष्णा महाविद्यालय , कृष्णा इंटरनेशनल कॉलेज, सरोज ऐकेडमी, शिव सेंट जोसफ स्कूल, केबीसी स्कूल, वीर अब्दुल हमीद इंटर कॉलेज, सेंट मार्क स्कूल, विवेकानंद स्कूल, सनशाइन पब्लिक स्कूल, सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज, लिटिल चैंप्स पब्लिक स्कूल, पशुपति एग्रीलोन लिमिटेड सिद्धिविनायक सेवा संस्थान, जवाहर नवोदय विद्यालय निर्धारित किए गए हैं Iस्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज का मुख्य उद्देश्य सामाजिक समावेशन, जीरो डंप ( सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट )प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, पारदर्शिता (डिजिटल सक्षमता ) थीम्स के अंतर्गत प्रभावी एवं कुशल प्रबंधन के साथ अच्छी टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने वाले प्रतिभागियों स्टार्टअप्स , एनजीओ व छात्र सिटीजन को चयनित किया जाना है उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों के चयन हेतु नगर के निकाय स्तर पर गठित कमेटी कमेटी द्वारा प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को 5 लाख रुपए ,ढाई लाख रुपए, डेढ़ लाख रुपए, एक लाख रुपए, व 75 हजार रुपये की धनराशि प्रदान किया जाना प्रस्तावित है l उक्त जानकारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा दी गई l