अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
सोमवार को ठाकुरद्वारा तहसील क्षेत्र के स्टांप वेंडरों ने एकत्र होकर तहसीलदार को दिए ज्ञापन में कहा है कि एक लाख रुपए के स्टांप बेचने पर स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन द्वारा मात्र 92 रुपए कमीशन मिलता है l जबकि 118 रुपए प्रति लाख पर कैश हैंडलिंग चार्ज स्टांप वेंडरों को भुगतान करना पड़ता है l जबकि प्रदेश में 25 हजार स्टांप वण्डर्स राजस्व बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करते हैं ।स्टांप वेंडरों ने पूर्व की भांति ई स्टांपिंग मैं एक प्रतिशत कमीशन अथवा उत्तराखंड मॉडल लागू किए जाने देश के 25 चार स्टांप वेंडरों को पहचान पत्र डिजिटल आई कार्ड जारी करने के निर्देश 4 महीने पूर्व दिए गए थे लेकिन अभी तक जारी नहीं किए गए। स्टांप नियमावली 151 ख मैं दिए गए प्रावधानों के अंतर्गत स्टांप वेंडर्स लाइसेंस नवीनीकरण मैं 1रुपैया लाने उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2023 ब 24 से आगामी 5 वर्षों के लिए नवीनीकरण कराना सुनिश्चित किया जाए । नवीनीकरण के दौरान शोषण न किया जाए ।साथ ही 10 से 100 रुपये तक के फिजिकल स्टांप रखने के निर्देश जारी किए जाएं आदि की मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें विरेश कुमार, छोटेलाल, सलीम सैफी, किशनलाल, सचिन सक्सेना, विजय पाल सिंह ,मधु पांडे, नागेंद्र शिवकुमार, मुकेश कुमार ,सुधीर कुमार नायक, मुकेश चौहान , धीरज पाल , जितेंद्र सिंह आदि ने भाग लिया |