काशीपुर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर धार्मिक भावनायें भड़काने का आरोप लगाते हुए प्रतापपुर बाजार निवासी चन्द्रहास गौतम के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।
पुलिस को सौंपी गई तहरीर में मानपुर रोड निवासी जय सिंह गौतम पुत्र स्व. लालाराम व संजय भाटिया, राजीव परनामी, हितेश प्रजापति ने कहा कि प्रतापपुर बाजार निवासी चन्द्रहा्रस गौतम पुत्र जयपाल सिंह ने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उसके द्वारा एससी/एसटी व ओबीसी जाति के लोगों को गैर हिन्दू कहा गया है तथा हिन्दू धर्म के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धार्मिक भावनायें भड़काने का प्रयास किया गया है जबकि संविधान का अनुच्छेद 25 ;2द्ध ;बीद्ध के अनुसार एससी/एसटी व ओबीसी हिन्दू में आते हैं। तहरीर में कहा गया है कि इस कृत्य में ग्राम फिरोजपुर निवासी पंकज गौतम पुत्र राम सिंह भी शामिल है। पुलिस ने तहरीर रिसीव कर जांच उपरांत कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया है।