-कोतवाली गेट पर प्रदर्शन कर की कड़ी कार्रवाई की मांग
काशीपुर। इंस्टाग्राम पर गौ माता के लिए अपशब्द कहने पर आज हिंदूवादी नेता राजीव परनामी के नेतृत्व में दर्जनों हिंदूवादी युवकों ने कोतवाली के गेट पर प्रदर्शन कर ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। हालांकि पुलिस ने दोनों विशेष समुदाय के युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार मानपुर रोड निवासी शुभम पाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपने ईस्टाग्राम पर एक स्टोरी गाय को बचाने के लिए लगाई, जिस पर दो मुस्लिम युवकों ने कमेंट कर गौ माता के लिए अपशब्द कहे, जब शुभम ने उक्त युवकों से ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसी वजह से आज दर्जनांे हिंदूवादी युवा कोतवाली पर पहुंच गए तथा प्रदर्शन कर उक्त युवकों को कड़ी सजा देने की मांग करने लगे। पुलिस के आश्वासन के बाद उन्होंने प्रदर्शन समाप्त कर दिया। हालांकि पुलिस ने दोनों मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया। प्रदर्शन करने वालों में शंभू लखेडा, कृष्णा, सुमित, राज, आकाशदीप, हिमांशु, अभिषेक, दीपक यादव आदि दर्जनों युवक थे।