काशीपुर। एक विवाहिता को ससुराल वालों ने दहेज न लाने की वजह से फांसी देकर मार दिया। यह आरोप मृतका की मां ने पुलिस को सौंपी तहरीर में लगाया है। पुलिस ने नवविवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। हालांकि पुलिस ने उसके पति को हिरासत में भी ले लिया है। बाजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नंदपुर नर का टोपा निवासी सायरा पत्नी स्वर्गीय नजीर अहमद ने अपनी बेटी शाजिया की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम परमानंद पुर निवासी फरमान पुत्र शमशाद के साथ की थी। सायरा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शादी के बाद से ही शाजिया के पति व ससुराल के अन्य लोग दहेज की मांग करने लगे। दहेज न लाने पर उसे वह मारते पीटते थे तथा गालियां देते थे। बीती रात्रि साजिया के ससुर शमशाद ने फोन पर बताया कि तुम्हारी लड़की खत्म हो गई है। सायरा अपने परिवार के लोगों को लेकर जब अपनी पुत्री की ससुराल परमानंदपुर पहुंची तो उसकी पुत्री शाजिया मर चुकी थी। साजिया के गले में कपड़े का निशान था, गला सूज रहा था, मुंह फैला हुआ था। साजिया की मां ने तहरीर में लिखा है कि उसकी बेटी को पति फरमान, सास समसुल निशा, ससुर शमशाद, देवर भूरा ने दहेज के लालच में फांसी देकर तड़पा तड़पा कर मारा है। पुलिस ने साजिया के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।