Aaj Ki Kiran

सरकार ने महिलाओं की रसोई में डाका डाला: हरीश रावत

Spread the love
मंच पर मौजूद हरीश रावत व अन्य कांग्रेसी


-हरदेव सिंह हैरी व पार्षद दीपक कांडपाल समर्थकों के साथ कांगे्स में शामिल



काशीपुर। आज रामलीला ग्राउंड में कांग्रेस द्वारा आयोजित सदस्यता ग्रहण समारोह में जिला पंचायत सदस्य हरदेव सिंह हैरी एवं नगर निगम पार्षद दीपक कांडपाल ने अपने कई समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दोनांे नेताओं को फूल माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विजय शंखनाद जनसभा को संबोधित करते हुए ‘काशीपुर जीतो, उत्तराखंड जीतो’ का नारा बुलंद करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य कुर्सी प्राप्त करना नही हंै। हमारा सिर्फ एक उद्देश्य है समृ( और सशक्त उत्तराखंड। पूर्व कबीना मंत्री यशपाल आर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि काशीपुर से उनका पुराना रिश्ता रहा है और आज काशीपुर कांग्रेस के इस उत्साह को देखकर विश्वास हो गया है की काशीपुर में कांग्रेस का सूखा इस बार खत्म होने वाला है। बीजेपी की उलटी गिनती शुरू हो गई है। सरकार पर कटाक्ष करते हुए श्री आर्य ने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। चाहे वह महंगाई हो या युवाओं को रोजगार देने की बात हो। उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा नगर में बन रहे दोनों आरओबी हमारी सरकार में स्वीकृत हुए थे, लेकिन बीजेपी सरकार आज भी इन्हे पूरा करवाने में असमर्थ रही है। वही नये जिले बनाने की बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने वादा किया कि सरकार बनने के 1-2 साल के भीतर नए जिले अस्तित्व में अवश्य आएंगे। हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश और देश की सरकार कुछ लोगों की भलाई को काम कर रही है, जिनकी संपति में बेतहाशा वृ(ि हो गई। उन्होंने कहा कि अडानी व अंबानी की संपति कई करोड़ बढ़ गई। सरकार ने महिलाओं की रसोई में डाका डाला। उज्वला बहुत बड़ी तिजारत है। जब से उज्ज्वला योजना आई उसके बाद से घरेलू गैस का सिलेंडर एक हजार रुपए तक पहुंच गया। दुनिया भर में पेट्रोल-डीजल के दाम घट रहे और सरकार निरंतर बढ़ा रही है। गृहृणी कहती है कि ‘ऐ गैस भैया खत्म मत हो जाना नहीं तो सासु मां डांटेगी’। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही चार सौ रुपए गैस सब्सिडी महिलाओं के खाते में डालेगी। हरीश रावत ने कहा कि हम बेटियों को इंजीनियर, डाॅक्टर बनाना चाहते हैं और भाजपा सरकार घसियारी बनाना चाहती है। अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि 3 साल के भीतर हमने 32,000 सरकारी भर्तिया निकली। वहीं भाजपा सरकार विदाई का समय आते देख सिर्फ जुमले बाजी कर रही है। कांग्रेस सत्ता में आते ही एक साल के अंदर 28 हजार रिक्तियां भरी जाएंगी इस बात का आश्वासन दिया। इस मौके पर जसपुर विधायक आदेश चैहान, जिलाध्यक्ष सोनू शर्मा, मनोज जोशी एडवोकेट, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हिमांशु हंइं, महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, हरेंद्र सिंह लाडी, प्रदेश सचिव आशीष अरोरा बाॅबी, जितेंद्र सरस्वती, चेतन अरोरा, मुक्ता सिंह, अलका पाल, इंदु मान, डाॅ. दीपिका गुड़िया अत्रेय, रमेश चंद्र सहगल, हरदेव सिंह हैरी, अरुण चैहान, विनोद वात्सल्य, प्रभात सहानी, अब्दुल कादिर, पवन कपूर, संजय चतुर्वेदी, रोशनी बेगम, मीनू गुप्ता, गीता चैहान, उमा वात्सालय, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख रवि सिंह, प्रीत कुमार बम्ब, हरीश कुमार सिंह, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख गुरमुख सिंह, शोभित गुड़िया, त्रिलोक अधिकारी, शशांक सिंह, ब्रह्मपाल सिंह, मजीद अली, आसिफ रजा, जितेंद्र सिंह जीतू, धीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *