सरकारी अस्पताल से घायल व्यक्ति लापता, पत्नी ने पुलिस से लगाई खोजने की गुहार
काशीपुर। दुर्घटना में गंभीर रूप घायल व्यक्ति सरकारी अस्पताल से लापता हो गया। लापता की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बाहपुर बलिया तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद निवासी ऊषा ने कटोराताल पुलिस चौकी को दी तहरीर में कहा कि उसके पति संजीव पुत्र भगवान दास नौकरी के संबंध में चुनाव से पहले काशीपुर आये थे। 29 अप्रैल को रात्रि लगभग 9.30 बजे उसकी ननद सरोज निवासी ग्राम महुआडाबरा तहसील जसपुर द्वारा मोबाइल पर सूचना दी गयी कि भाई का काशीपुर में एक्सीडेन्ट हो गया है। उसे 108 एम्बुलेंस द्वारा सरकारी अस्पताल काशीपुर में भर्ती कराया गया है। ननद की सूचना पर 30 अप्रैल को वह अपने भाई के साथ सरकारी अस्पताल काशीपुर में पति का हालचाल लेने आयी तो अस्पताल में इमरजेन्सी में मौजूद कर्मियों द्वारा बताया गया कि उसके पति को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि इस नाम का कोई भी मरीज काशीपुर अस्पताल से रैफर होकर नहीं आया है। अगले दिन सरकारी अस्पताल जाने पर बताया गया कि उसके पति अस्पताल से भाग गये हैं। महिला का कहना है कि उसकेे पति के काफी चोटें आयी थीं जिसका फोटो फेसबुक पर उपलब्ध है। फोटो देखकर महसूस होता है कि पति के गभीर चोटें आयी है जोकि भागने की स्थिति में नहीं थे। पति का मोबाइल भी 28 अप्रैल से बंद चल रहा है। इसी दिन उसकी बात हुई थी। ऊषा ने उक्त प्रकरण की गहनता से जांच कर वास्तविक स्थिति का पता लगाने की गुहार पुलिस से लगाई है।