काशीपुर । उत्तराखण्ड मूकबधिर विकलांग कल्याण समिति ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की। शुक्रवार को समिति के सदस्यों ने एमपी चौक पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा कि 11 जनवरी को राजस्थान में बदमाश एक मूकबधिर किशोरी को उठाकर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुराचार किया। अब तक घटना के अपराधी पकड़े नहीं गए है। प्रदर्शन करने वालों में समिति के अध्यक्ष एमए राहुल, रामबाबू,जाकिर हुसैन, मुक्कू सिंह, राशिद, मोबिन, सुलेमान, सलीम हुसैन, अब्दुल शरीफ, शिशुपाल, समीर अब्बास, अशोक गिरी, तबरेज आदि थे।