अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
शनिवार कपड़े का बाजार मुंडो वाले रास्ते पर लगाए जाने के निर्देशों के बाद भी दुकानदारों ने कदीर तिराहे से लेकर स कमालपुरी चौराह स्थित अटल चौक तक सड़क किनारे अपनी दुकानें लगाने के कारण दिन भर जाम की स्थिति बनी रही | जिससे प वाहर जाने वाले वाहन चालकों व यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा | इसके बावजूद भी बाजार नहीं हटाया गया | प्रशासन मूकदर्शक बना रहा I जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है l
2 सप्ताह पूर्व जाम से निजात दिलाने के लिए उप जिला अधिकारी अजय गौतम ने शनिवार की साप्ताहिक कपड़े की लगने वाली बाजार को सड़क किनारे से हटाकर मुंडो जाने वाले रास्ते पर बाजार लगाने के निर्देश जारी किए थे | 1 सप्ताह तो दुकानदारों पर इसका असर दिखाई दिया I लेकिन उसके बाद दुकानदारों ने कदीर तिराहे से लेकर कमल पुरी चौराहे पर स्थित अटल चौक तक सड़क के दोनों और अपनी दुकाने लगा ली | सर्दी अधिक होने के कारण गर्म वस्त्रों की खरीदारी के लिए खरीदारों की भीड़ दुकानों पर जूट गई । और सड़क पर भीड़ हो गई I गन्ने से भरे ओवरलोड वाहनों आने जाने वाले वाहनों के कारण दिन भर उक्त मार्ग पर जाम लगने का सिलसिला जारी हो गया | जाम इतना लगा कि वाहन चालकों के साथ-साथ यात्रियों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ा l बावजूद भी प्रशासन दुकानों को हटाने कि कोई का वायदा नहीं की | क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है I के लोगों का कहना है कि कदीर तिराहे से अटल चौक तक की लगने वाली शनिवार की बाजार में सड़क के दोनों और लगने वाली दुकानों को मुंडो वाला मार्ग पर स्थानांतरित की जाने पर जाम से क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सकेगी | उधर कुछ दुकानदारों का कहना था कि उक्त मार्ग पर दुकानें लगाने के बाद ग्राहक वहां तक नहीं पहुंच पाता | वह हाथ पर हाथ रखे बैठा रहता है ।
