काशीपुर। सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे सटोरिये को पुलिस ने रंगेहाथ दबोच कर उसके कब्जे से सट्टा पर्ची पेन व नकदी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक कटोराताल पुलिस चैकी क्षेत्रांतर्गत राजपुरम काॅलोनी निवासी बन्ने पुत्र नन्हें मानपुर रोड पर मानव विहार काॅलोनी के समीप सट्टे की खाईबाड़ी कर रहा था कि उसे रंगे हाथ दबोच लिया गया। उसके कब्जे से सट्टा पर्ची, पेन व 2,630 रुपये की नकदी बरामद हुई। सटोरिये का चालान धारा 13 जी एक्ट के तहत किया गया है।