
काशीपुर। गढ़ीनेगी स्थित संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ;संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभागद्ध द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्र(ालुओं एवं सेवादारों द्वारा रक्तदान किया गया। रक्त एकत्रित करने हेतु एल डी भट सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम के जोगा सिंह, शैलेश ठाकुर, श्वेता, नज़ीम, कपिल चंद्रा, सरिता ठाकुर, प्रशांत, विपिन, मीनू कुमारी, मनु पांडे आदि उपस्थित रहे।
शिविर का उद्घाटन सत्कार योग जोनल इंचार्ज राज कपूर ने किया। इस अवसर पर मौजूद स्थानीय मुखी विजय सुधा, संचालक जसवीर सिंह संचालक प्रवीण अरोड़ा इत्यादि अनेक संतों ने उपस्थित रहकर रक्त दाताओं की हौसला अफजाई की। इस दौरान विशाल सत्संग का आयोजन भी प्रातः 10 बजे से किया गया जिसमें स्थानीय जोनल इंचार्ज विजय सुधा द्वारा सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने बताया कि मिशन द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन दिल्ली में वर्ष 1986 के नवंबर माह में वार्षिक निरंकारी संत समागम के अवसर पर किया गया था, जहां मानवता को यह संदेश दिया कि ’रक्त नालियों में नहीं बल्कि नाड़ियों में बहना चाहिए।’ यह समस्त जानकारी स्थानीय काशीपुर मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा द्वारा दी गई।