मेरठ। श्मशान परिसर में कार खड़ी कर दोस्त संग जाम छलका रहे सिपाही की किसी ने एसएसपी से शिकायत कर दी। थानेदार से सवाल जवाब हुआ तो उन्होंने पीवीएस चौकी इंचार्ज को मौके पर भेजा। चौकी इंचार्ज ने सिपाही का नाम पता नोट कर उसे वहां से चलता कर दिया। इस दौरान चर्चा रही कि सिपाही के साथ एक महिला भी थी।मेडिकल थाना क्षेत्र की चाणक्यपुरी में सांसद के आवास जाने वाले मार्ग पर श्मशान स्थित है। मंगलवार दोपहर श्मशान परिसर में एक कार खड़ी थी। इसमें एक सिपाही अपने दोस्त के साथ शराब पी रहा था। किसी ने एसएसपी से इसकी शिकायत कर दी। मामले का संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर मेडिकल संत शरण सिंह से जवाब मांगा गया। इंस्पेक्टर ने तत्काल क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज सोनू चौधरी को मौके पर भेजा। चौकी इंचार्ज ने सिपाही और उसके दोस्त को जमकर फटकार लगाई। कार में शराब की बोतल के अलावा गिलास व खाने का कुछ सामान भी था। तभी कुछ मीडियाकर्मी वहां पहुंच गए, जिन्हें देख सिपाही कार लेकर भाग निकला।महिला साथ में होने की चर्चाशराब पीते पकड़े गए सिपाही के साथ एक महिला के होने की भी चर्चा थी। हालांकि चौकी इंचार्ज ने इसे नकार दिया। इंस्पेक्टर संत शरण सिंह ने बताया कि सिपाही की पहचान हो चुकी है। पूरे मामले की रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जाएगी। उन्होंने भी महिला के होने की बात से इनकार किया है।