मेरठ । शहर के साकेत की रहने वाली रीना ने तीन अक्टूबर को बेगम ब्रिज स्थित उत्सव साड़ी शोरूम से पांच हजार रुपये में एक साड़ी खरीदी थी। मंगलवार को महिला फटी साड़ी वापस करने शोरूम पहुंची थी, इसी को लेकर सेल्समैन से कहासुनी हो गई। महिला ने शोरूम के सामने साड़ी में आग लगा दी। संचालक ने पांच हजार रुपये देकर महिला को शांत किया।
सेल्समैन से महिला की हुई बहस
संचालक रूपेश कुमार का आरोप है कि महिला ने साड़ी पहनी और एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर अपलोड की है। अब एक माह बाद साड़ी फटी बता रही हैं। सेल्समैन ने मना किया तो महिला बहस करने लगी। इसी बीच महिला ने शोरूम के बाहर सड़क पर साड़ी में आग लगा दी। महिला के हंगामे से जाम लग गया। पुलिस ने महिला को समझाकर शांत किया और यातायात सुचारु कराया। कई घंटे चले ड्रामे के बाद शोरूम मालिक ने महिला को साड़ी के पांच हजार रुपये वापस दे दिए। सीओ कैंट रूपाली राय का कहना है कि साड़ी वापस करने को लेकर महिला व सेल्समैन में विवाद हो गया था। यदि तहरीर मिलती है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
–