काशीपुर । अपर आयुक्त राज्य कर कुमायॅूं जोन रूद्रपुर के साथ टैक्स बार ऐसोसियेशन काशीपुर की एक मीटिंग एस्कोर्ट फार्म स्थित सेलटैक्स आफिस में गत सायं हुई जिसमें अपर आयुक्त ने बताया कि कुछ व्यापारियों द्वारा फर्जी फर्म खोलकर टैक्स की चोरी की जा रही है जिसका सत्यापन कर लिया गया है और शीघ्र ही टैक्स चोरी में लिप्त व्यक्तियों व फर्माे के विरू( एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। टैक्स बार से भी टैक्स चोरी रोकने के संबंध सुझाव मांगे गये जिस पर टैक्स बार की ओर से सचिव विपिन कुमार अग्रवाल द्वारा टैक्स चोरी रोकने के लिये उपाय सुझाये गये तथा जीएसटी में आ रही समस्याओं के संबंध में विस्तारपूर्वक अपर आयुक्त को अवगत कराया गया। अपर आयुक्त द्वारा समस्याओं के यथासम्भव समाधान का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर टैक्स बार के अधिवक्ता उपस्थित थे।