शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां लगभग पूरी कर ली, 100 केंद्र बनाए

Spread the love

शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां लगभग पूरी कर ली, 100 केंद्र बनाए
रुद्रपुर । शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। परीक्षा केंद्र निर्धारित कर लिए गए हैं। इसके अलावा शिक्षकों की ड्यूटी का रोस्टर भी तैयार है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 37 हजार 127 परीक्षार्थी इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षाओं के लिए ऊधमसिंह नगर में कुल 100 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 12 केंद्र संवेदनशील हैं। परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लागू रहेगी। साथ ही उड़न दस्ता नकल की भी जांच करेगा। सीईओ कुंवर सिंह रावत ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। इस बार 12 संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। इसमें जीआईसी महुआडाबरा, जीजीआईसी काशीपुर, इंटर कॉलेज बाजपुर, देशबंधु इंटर कॉलेज पिपलिया, एएनके इंटर कॉलेज गूलरभोज, जीजीआईसी गदरपुर, जनता इंटर कॉलेज रुद्रपुर, गुरुनानक कन्या इंटर कॉलेज रुद्रपुर, सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज रुद्रपुर, कृमए इंटर कॉलेज किच्छा, आर्य कन्या इंटर कॉलेज रुद्रपुर, जीआईसी बग्घा शामिल हैं। अति संवदेनशील कोई केंद्र नहीं है। उन्होंने बताया कि पिछली बार के मुकाबले इस बार परीक्षार्थियों की संख्या कम है। पिछली बार 45 हजार 530 बच्चे परीक्षा के लिए पंजीकृत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello