Aaj Ki Kiran

शिक्षा के नाम पर अभिभावकों से हो रही खुलेआम लूट: शफीक अंसारी

Spread the love



काशीपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शफीक अहमद अंसारी ने कहा है कि भाजपा राज में विकास और नैतिकता के झूठे नारे लगाकर जनता को बुरी तरह लूटा जा रहा है। भला जिन बच्चों को देश का भावी भविष्य माना जाता है उन बच्चों और उनके अभिभावकों को जिस तरह से प्राइवेट स्कूलों और बुकसेलरों द्वारा खुलेआम लूटा जा रहा है, वह बेहद शर्मनाक है और इस लूटखसोट से पूरे प्रदेश के अभिभावकों में त्राहि-त्राहि मची हुई है मगर कोई कुछ देखने वाला नहीं।
प्रेस को जारी बयान में शफीक अहमद अंसारी ने कहा कि एक तरफ सरकार कहती है कि स्कूलों में एनसीईआरटी की सस्ती किताबें पाठ्यक्रम में शामिल की गई हैं ताकि अभिभावकों पर महंगाई की मार और बच्चों के कंधों पर किताबों का बोझ न पड़े, मगर हो रहा है इसका उल्टा। निजी विद्यालय एनसीईआरटी की किताबों के बजाय प्राइवेट प्रकाशकों की किताबों को तबज्जो दे रहे हैं जिनके रेट एनसीईआरटी की किताबों से कई गुना ज्यादा हैं। प्राइवेट स्कूलों का आलम यह है कि उनमें एनसीईआरटी की किताबें नाम मात्र के लिए लगाई गई हैं और बकाया पूरा कोर्स प्राइवेट प्रकाशकों की महंगी किताबों का लगा हुआ है। कहने को तो शिक्षा विभाग इस संबंध में स्कूलों में चेकिंग अभियान भी चला रहा है, मगर गंभीर स्थिति यह है कि जिस दिन शिक्षा विभाग के अधिकारी या कर्मचारी जिस स्कूल में निरीक्षण करने जाते हैं वहां पहले ही पता चल चुका होता है और उस दिन बच्चों से साफ कह दिया जाता है कि प्राइवेट प्रकाशकों की किताबें लाने के बजाए केवल एनसीईआरटी की किताबें ही लेकर आएं। इसका मतलब इस पूरे गोरखधंधे में कहीं न कहीं शिक्षा विभाग भी शामिल है वरना कौन सी टीम किस दिन और किस स्कूल में किस समय निरीक्षण करने जा रही है, इस बात का पहले से ही संबंधित स्कूलों को कैसे पता चल जाता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *