काशीपुर। ओमिक्राॅन संक्रमण से बचाव के लिए शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने अब डोर टू डोर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम काशीपुर ब्लाॅक के ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर छूटे लोगों को पहली और दूसरी डोज की वैक्सीन लगा रही है। नारायणनगर पीएचसी प्रभारी डा. प्रमेन्द्र तिवारी ने बताया ओमिक्राॅन संक्रमण के बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया है। टीम को ग्रामीण इलाकों में पहंुचाने के लिए आरटीओ विभाग ने चार पहिया वाहन स्वास्थ्य विभाग की टीम को उपलब्ध कराए हैं।