अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
ठाकुरद्वारा नगर व देहात क्षेत्र में बाइक चोरों की गतिविधियां दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही । बाइक चोरों में पुलिस का आप नजर नहीं आ रहा है । जिसके चलते दिनदहाड़े बाइक चोर शरीफ नगर बाजार से पल्सर बाइक चोरी कर फरार हो गया ।
कोतवाली के गांव भायपुर निवासी। बाबू हुसैन पुत्र अब्दुल वहीद अपने रिश्तेदार उत्तराखंड के गांव महुआ डाबरा निवासी की पल्सर बाइक को लेकर सहीद नगर बाजार करने आया था उसने बाजार के निकट बाइक खड़ी कर कुछ सामान की खरीदारी करी । थोड़ी थोड़ी देर के बाद पाई की गायब थी जबकि चाबी उसके पास थी । काफी तलाश की बाइक न मिलने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की