जबलपुर। गढ़ा थाना अतंर्गत महर्षि कम्पाउंड प्रेमनगर निवासी एक युवक शराब के नशे में रिवाल्वर माथे में लगाकर सेल्फी लेना मंहगा पड़ गया। नशे में रिवाल्वर की ट्रिगर दब गई और गोली उसकी आंख में जा धंसी। घटना करीब १ महीनें पुरानी है। पुलिस ने मामला जांच में लिया था। युवक जब उपचार कराकर अस्पताल से घर लौटा तो पुलिस ने उसके खिलाफ अवैध हथियार रखने सहित विभिन्न धारा सहित मामला दर्ज कर लिया है।
घटना के संबंध में गढ़ा पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत २६ अक्टूबर को नशे में धुत्त होकर घर पहुंचे ३१ वर्षीय रॉबिन जॉन ने महर्षि कंपाउंड प्रेमनगर स्थित अपने घर में देर रात २.३० बजे रिवाल्वर माथे में लगाकर सेल्फी लेने लगा। नशे में हाथ कांपने के कारण के कारण गोली चल गई और आंख में धंस गई।
फायरिंग की आवाज सुनकर परिजनों की नींद खुली और वे तत्काल रॉबिन के कमरे में पहुंचे, जहां वह खून से लथपथ पड़ा हुआ था। परिजनों ने उसे तत्काल उठाया और अस्पताल लेकर गए। जहां उपचार के बाद उसके स्वास्थ्य में सुधार आया। जांच में सामने आया कि रॉबिन को जिस रिवाल्वर से गोली लगी है, वह अवैध है। उसके पास रिवाल्वर का लायसेंस नहीं है। जिसके बाद पुलिस ने रिवाल्वर, एक खाली कारतूस और आंख से निकला कारतूस जब्त कर लिया है। पुलिस रॉबिन से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने रिवाल्वर किससे प्राप्त की।