-युवक की पहचान मनीष के रूप में हुई, अंबाला छावनी का रहने वाला है
अंबाला। गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार करने के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी के दिन अंबाला छावनी में एक स्टूडेंट ने अपने ही शिक्षक दंपति पर चाकुओं से जानलेवा हमलाकर लूटने के मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने टीचर पर हमला करने वाले छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान अंबाला छावनी के रहने वाले मनीष के रूप में हुई है। आरोपी छात्र ने अपना गुनाह भी कुबूल किया है। हालांकि शिक्षक दंपति पर जानलेवा हमला करने की वजह लूट करना थी। अंबाला छावनी के पंजाबी मोहल्ला में काफी सालों से ट्यूशन पढ़ाने वाले दिव्यांग विनय मेहता व उनकी पत्नी को 9 साल पूर्व ट्यूशन पढ़ने वाले एक छात्र ने चाकुओं से गोदकर बुरी तरह घायल कर दिया था। हमला करने के बाद आरोपी युवक घर के बाहर ताला लगा कर मौके से फरार हो गया था। दंपत्ति टीचरों पर हुए जानलेवा हमले की जांच और हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस ने अब इस मामले की गुत्थी सुलझा दी है। मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने अंबाला छावनी से ही गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान मनीष के रूप में हुई है जो अंबाला छावनी का ही रहने वाला है। पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी युवक ने अपना गुनाह कुबूल भी कर लिया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अंबाला छावनी में ज्वैलरी की दुकान पर काम करता था और इसे कल कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।