विस चुनावः महिला कर्मचारियों को दिये चुनाव कराने के टिप्स

Spread the love



नैनीताल। जनपद नैनीताल के विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शिता एंव निर्भीकता के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग एंव जिला  अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के
निर्देशन के क्रम में प्रशिक्षण नोडल अधिकारी/परियोजना निदेशक अजय सिंह ने महिला कर्मचारियों को एमबीपीजी कालेज में 300 मतदान कार्मिकों को संयुक्त रूप प्रशिक्षण दिया गया। श्री सिंह ने कहा कि टीम में सभी अधिकारी/ कर्मचारी आपस में समन्वय बनाये व एक दूसरे के सम्पर्क में रहने के लिए मोबाईल नम्बरों को आपस में आदान प्रदान करें। उन्होेंने कहा कि कोई भी कर्मचारी अपना मोबाईल बन्द न रखें। साथ ही मतदान के दौरान चुनाव प्रक्रिया की गोपनीयता बनी रही इस तर्ज पर कार्य करने की जरूरत होगी।
उन्होने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर उसका समाधान उच्चस्तरीय अधिकारियों से निदान कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि मतदान टीम को चैक लिस्ट या पोलिंग से सम्बन्धित जो भी सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी उसे ध्यानपूर्वक चैक कर लें। साथ ही पूरी टीम चुनाव में प्रयोग की जाने वाली ईवीएम, वीवीपैट का भी भली भाति निरीक्षण
करें। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण महिला कार्मिकों को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने की प्रकिया के अलावा बी.यू.,सी.यू. तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए
हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello