अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया Iबाद में समाधान दिवस में तहसील अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व मे पहुंच कर ज्ञापन सौंपा Iज्ञापन में कहा कि स्वामीनाथन की रिपोर्ट के अनुसार किसान आयोग लागू किया जाए I ठाकुरद्वारा क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा शासनादेश के तहत विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही है I कई कई घंटे विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती है । पर्याप्त मात्रा में बरसाने होने के कारण खेतों में खड़ी फसलें सूखने के कगार पर है।थोड़ी बहुत विद्युत आपूर्ति की जाती है तो कम वोल्टेज के साथ इससे नलकूप की मोटर नहीं चल पा रही है l बिजली मीटर में बिजली की रिडिगं गलत दर्शाई जा रही हैं Iकिसानों का आरोप है कि मीटर रिडर प्रति माह रीडिंग लेने नहीं पहुंच रहा है I जिस कारण प्रति यूनिट चार्च बढ़कर आ रहा है Iजिस कारण किसानों को अधिक भार वहन करना पड़ रहा है ।इसे तुरंत ठीक कराया जाए,गांव रूपपुर टंडोला के बीच टूटी सड़क को ठीक कराया जाए राम वाला गणेश में चामुंडा मंदिर के समीप ग्रामीणों ने कूडा करकट कर डाल कर गंदगी कर दी है ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर गंदगी को साफ कराया जाए ।पीपली अहीर में बिजली के जर्जर तार नीचे पड़े हैं उनको बदलवा कर पीवीसी लाइन में परिवर्तित किया जाए ।प्रदर्शन में तहसील उपाध्यक्ष चौधरी अय्यूब अली,हरी राज सिंह, राजपाल सिंह ,संजीव कुमार, टेक पाल सिंह,विजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे I