
काशीपुर। विधायक हरभजन सिंह चीमा और मेयर ऊषा चैधरी ने चार वार्डो में 50 लाख की लागत से निर्मित आठ सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने ठेकेदारों को निर्माण कार्य की क्वालिटी बनाए रखने के निर्देश दिए। शुक्रवार को विधायक चीमा और मेयर ऊषा चैधरी ने वार्ड नम्बर तीन में चार नवनिर्मित सड़कों का लोकार्पण किया। उन्होंने वार्ड नम्बर दो, चार, दस और अट्ठारह से भी एक-एक सड़क का शिलान्यास किया। वहां पार्षद अनिल कुमार, मुनेश देवी, विजेन्द्र थे।