काशीपुर। क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने आज 11 लोगों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से प्राप्त एक लाख नौ हजार चार सौ पचास रूपये की राशि के चैक वितरित किये। रामनगर रोड स्थित अपने कार्यालय में विधायक श्री चीमा ने पुत्री की शादी हेतु कचनालगाजी निवासी रामभरोसे तथा चन्द्रपाल, मौहल्ला गंज निवासी मदन सिंह, लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी पप्पू सिंह, विशाल नगर जसपुर खुर्द निवासी कलुआ सिंह, डाल चन्द्र, कमल किशोर, कल्याण सिंह तथा श्रीमती प्रेमा वर्मा को पुत्रियों की शादी हेतु नौ हजार नौ सौ पचास रूपये के चैक प्रदान किये। वहीं, आवास विकास निवासी श्रीमती मंजू मेहरा को पति के उपचारार्थ जबकि मौहल्ला कटरामालियान निवासी चन्द्र किशोर को पत्नी के उपचारार्थ नौ हजार नौ सौ पचास रूपये के चैक दिये।