मुरादाबाद में जिला निर्वाचन कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मशीनों की एफएलसी हो रही है। इसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि नहीं पहुंच रहे। उन्हें फिर से बुलावा भेजा गया है। मुख्य पदाधिकारी नहीं आ पा रहे तो उनके प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। एडीएम प्रशासन सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय चेकिंग बैंग्लुरू के इंजीनियर सदर तहसील के पास स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में कर रहे हैं। जिस किसी सियासी दल के प्रतिनिधि इसकी एफएलसी का अवलोकन करने नहीं आ रहे हैं वह पहुंचें। सुबह दस से शाम छह बजे तक इंजीनियर चेकिंग कर रहे हैं। उन्होंने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल से अनुरोध किया है कि ईवीएम वेयर हाउस को खोलने, बंद करने तथा एफएलसी की प्रक्रिया को देखने के लिए प्रतिदिन उपस्थित हों। अपरिहार्य परिस्थिति में अपने प्रतिनिधि को अधिकृत करें और उन्हें भेजें