काशीपुर। उत्तराखण्ड राज्य में 1 अप्रैल से विद्युत संकट बढ़ने की संभावना समाचार का संज्ञान लेते हुए पीएसआर इन्नोवेसन्स ;आईद्ध एलएलपी के कार्तिकेय सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र प्रेषित कर विद्युत संकट से निजात दिलाने की मांग की है।
श्री तोमर ने सीएम को भेजे पत्र में कहा है कि लगातार बनी विद्युत कटौती की समस्या के स्थाई निदान हेतु उत्तराखण्ड का कृषक व उद्यमी आपसे काफी उम्मीद लगाये बैठा है। विशेषक बात यदि उद्योग की हो तो उत्तराखण्ड में उद्योग ज्यादातर इसी उम्मीद से लगे थे कि ऊर्जा प्रदेश में बिजली भरपूर मात्रा में मिलेगी, किंतु कारण चाहे जो भी रहे हों, विद्युत कटौती की समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने सीएम धामी से अनुरोध किया है कि समस्या के त्वरित व स्थायी निदान हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये, जिससे उद्योग व प्रदेश की जनता को परेशान न होना पड़े।