चमोली। मानसून का कहर जारी है। नारायणबगड़ विकासखंड के पंती गांव में सोमवार सुबह बादल फटने से कई घरों को नुकसान पहुंचा। खालगाड गदेरे में भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से भारी तबाही हुई। बीआरओ द्वारा सड़क खोलने का काम जारी है। एक युवती घायल भी हुई, जिसका उपचार जारी है। देहरादून और मसूरी में देर रात से मूसलधार बारिश से सड़क पर खडी दो बाइक पहाड़ी से आए मलबे में दब गई। वहीं कुछ मकानों में भी मलबा घुस गया है। उधर, भूस्खलन से कर्णप्रयाग ग्वालदम हाईवे भी बंद हो गया। दूसरी ओर ऋषिकेश की चंद्रभागा नदी अचानक उफान पर आ गई। इससे लोडर वाहन वहां फंस गए। मौसम विभाग ने आज से चार दिन देहरादून व नैनीताल समेत पांच जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार से गुरुवार तक देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। अन्य क्षेत्रों में गरज के साथ बौछार पड़ने की आशंका बताई जा रही है।