काशीपुर। पं. अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का शुभारंभ एवं मा. अटल जी की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के कर कमलों द्वारा रामपुरम-बाजपुर रोड में 25 दिसंबर को अपरान्ह 2 बजे किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष प्रादेशिक को आॅपरोटिव यूनियन लि. उत्तराखण्ड सरकार/सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा ;उत्तराखण्डद्ध राम मेहरोत्रा ने बताया कि 25 दिसंबर ;सुशासन दिवसद्ध पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न पं अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के रुप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि कार्यकम की अध्यक्षता अजय भट्ट रक्षा राज्यमन्त्री भारत सरकार करेंगे। इसके अलावा अजय, महामंत्री संगठन व गणेश जोशी कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। भाजपा नेता राम मेहरोत्रा ने काशीपुर की सम्मानित जनता से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने का आह्वान किया।