
काशीपुर। वाइन शाॅप में जीने की ममटी का शीशा तोड़ अंदर घुसे चोर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गये। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई । गंगेबाबा रोड के पास गैबिया के निकट व कांग्रेसी नेता बाॅबी के प्रतिष्ठान के सामने भोला डाबर की अंग्रेजी शराब की दुकान है। जब शनिवार सुबह सेल्समैन ने दुकान खोली तो सामान बिखरा नजर आया। एक कीमत की एक बोतल खुली थी। जबकि कुछ बोतलें गायब थीं। बताया जा रहा है कि जीने की ममटी में लगा शीशा तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तहस नहस कर दिये। महंगी शराब गटकने और चोरी करने के साथ ही चोर दुकान में लगा एसी, इन्वर्टर व भारी मात्रा में कैश बटोर ले गये। घटना की सूचना पुलिस को दी बतायी जा रही है।