लुटेरी दुल्हन सहित गिरोह के ३ साथी गिरफ्तार

Spread the love


अब तक ७ लोगों से कर चुकी है शादी
जबलपुर । जिला न्यायालय परिसर स्थित मंदिर मे शादी करने के बाद फरार हुई लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कीर्ति ने अब तक ७ लोगों से नकली शादी कर उन्हें ठगा हैं प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है। लुटेरी दुल्हन सहित गिरोह के अन्य ३ साथी भी गिरफ्तार कर लिये गये है जिनसे पूछताछ की जा रही हैं।
ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि  भीमगढ़ छपारा जिला सिवनी निवासी दशरथ पटैल स्वूहृली वैन चलाता है। उसके चाचा जागेश्वर व चाची सुनीता पटैल ने १५ दिन पहले रेनू उर्फ राजपूत की नकली मौसी अर्चना राजपूत जिसका असली नाम अर्चना बर्मन है और वह नेहरु नगर मेडीकल की निवासी है। उस से शादी के संबंध में बातचीत की, जिसपर मौसी ने रेनू की फोटो वाट्सएप पर भेज दी, जिसे देखकर शादी तय हो गई, एक फरवरी को शाम ४ बजे के लगभग नोटरी के समक्ष लिखा पढ़ी के बाद शिवमंदिर में शादी हो गई, जिसमें दशरथ पटैल ने सोने का मंगलसूत्र, पायल, साड़ी व रेनू के रिश्तेदार अमरसिंह को ३५ हजार रुपए नगद दिए थे। शादी होने के बाद दशरथ पटेल अपनी दुल्हन रेनू को मोटर साइकल में बिठाकर चलाए न्यायालय के गेट नम्बर तीन के सामने रेनू यह कहते हुए बाईक से उतर गई कि गाड़ी में ठीक से बैठते नहीं बन रहा है, बाईक से उतरते ही रेनू पीछे मोटर साइकल क्रमांक एमपी २० एनएच ५३३२ में भागचंद कोरी के साथ बैठकर भाग गई। इस घटना को लेकर हड़कम्प मच गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि रेनू राजपूत का असली नामक उर्मिला रैकवार पति स्वर्गीय अजय अहिरवार उम्र २८ वर्ष निवासी धनवतंरी नगर साई कालोनी है, वहीं अर्चना राजपूत का असली नाम अर्चना पति राजू बर्मन उम्र ४० वर्ष मेडिकल नेहरु नगर पहाड़ी गढ़ा, भागदंव पिता जगमोहन कोरी २२ वर्ष निवासी नवनिवेश कालोनी गंगा नगर गढ़ा व अमरसिंह पिता रन्नू ठाकुर ५० वर्ष निवासी शाहीनाका गढ़ा है। जिन्होने मिलकर या साजिश रची थी। जिन्होने रेनू को अनाथ बताते हुए कहा कि रेनू को बचपन से पाला है, पुलिस ने चारों को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने का मंगलसूत्र, २० हजार रुपए नगद, ४ मोबाइल फोन, मोटर साइकल बरामद की है। शादी करने के बाद जेवर, नगदी रुपए लेकर भागी लुटेरी दुल्हन उर्मिला रैकवार उर्फ रेनू राजपूत को पुलिस ने उसके गिरोह के तीन सदस्यों सहित गिरफ्तार कर लिया है। रेनू ने खुद को अनाथ बताकर दशरथ पटैल से शादी की, इसके बाद दूल्हा जब बाईक में बिठाकर नई दुल्हन को घर लेकर जा रहा था तो रास्ते में यह कहते हुए उतरकर अपने साथी के साथ भाग निकली कि ठीक से बैठते नहीं बन रहा है। पुलिस ने मामले में लुटेरी दुल्हन उर्मिला अहिरवार व उसके साथियों के कब्जे से सोने के जेवर, २० हजार रुपये नगद और दुल्हन के फरार होने पर प्रयुक्त बाईक जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा ४२०, ३४ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello