लायंस क्लब काशीपुर सिटी ने किया एसडीएम व एसपी का स्वागत

Spread the love



-प्रशासनिक सूझबूझ से चैती मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न: सुरेश शर्मा

काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर सिटी द्वारा आज एसडीएम अभय प्रताप सिंह व चंद्र मोहन सिंह पुलिस अधीक्षक काशीपुर को बैच पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस दौरान क्लब अध्यक्ष लॉ. सुरेश शर्मा ने कहा की स्वच्छ छवि, ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ एसडीएम अभय प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के कुशल नेतृत्व में चैती मेला शांतिपूर्ण ढंग से तथा धार्मिक अनुष्ठानों को परिपूर्ण करते हुए संपन्न हुआ। कोरोना काल के बाद लगे चैती मेले की सुंदर छटा ने शहर के आसपास के लोगों को मेले के प्रति आकर्षित किया। माँ बाल सुंदरी देवी के मंदिर में भक्ति भाव से प्रसाद चढ़ाकर लोगों ने मन्नतें मांगी। ऐसी धारणा है कि मां बाल सुंदरी पर जो भी दिल से कोई मन्नत मांगता है उसकी मन्नत अवश्य पूरी होती है। इस मौके पर लॉ. सुखविंदर सिंह, स्वतंत्र मेहरोत्रा, जसवीर सिंह, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, महेश वर्मा, हरिओम तोमर आदि काफी संख्या में लॉयन बंधु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello