सोनभद्र। मांची थाना अन्तर्गत पनौरा पुलिस चैकी क्षेत्र के सोमा गांव में पति ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। शुक्रवार की रात घर से निकल रही दुर्गंध पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार राजबहादुर चेरो ने अपने पत्नी मालती देवी उम्र लगभग 41 वर्ष की लाठी डंडे से पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई।मांची थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सोमा गांव में राजबहादुर चेरो उर्फ मंगल चेरो के घर में से उसकी पत्नी मालती देवी का शव बरामद किया गया है।शव देखने से पता चल रहा है कि लगभग सप्ताह भर पहले ही घटना को अंजाम दिया गया है।शव से बहुत दुर्गंध आ रही थी।शव को ठिकाने लगाने के लिए राजबहादुर घर आया था जैसे ही दरवाजा खोला तो बदबू से अगल बगल के ग्रामीणों को जानकारी हुई।इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची मांची व पनौरा चैकी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।वही मामले में माची थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी राजबहादुर चेरो के मामा रामलखन चेरो के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
