काशीपुर। विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर आज स्थानीय इकाई से जुड़े पदाध्किारियों व सदस्यों ने राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर मरीजों को फल वितरित करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की।
इस मौके पर सोसायटी के चेयरमैन गुरनाम सिंह गामा ने कहा कि समाज के शोषित पीड़ित निर्धन जरूरतमंद व बीमार लोगों की सेवा सहयोग करना ईश्वर की आराधना के समान है। उन्होंने कहा कि काशीपुर में रेड क्रॉस सोसाइटी गठन के बाद से दायित्वों को लेकर पूरी तरह सक्रिय है। कहा कि संगठन के माध्यम से भविष्य में और तमाम जन सेवा से जुड़े कार्य प्रस्तावित है जिन्हें मूर्त रूप दिया जाना है।संगठन सचिव अरुण पंत ने कहा कि संगठन पूरी तरह दयालुता की शक्ति पर केंद्रित है। उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी को समूचे विश्व भर में असंख्य स्वयंसेवियों के समूह का मानवीय आंदोलन बताया। कोषाध्यक्ष अरविंद सक्सेना बंटी ने कहा कि विश्व रेडक्रॉस
दिवस को हेनरी डयूरेंट के जन्म जयंती के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने मौजूद लोगों से मानव के प्रति दयालुता का भाव रखने का आह्वान किया और बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी भोजन की कमी प्राकृतिक आपदाओं यु(ों तथा महामारी के दौरान आम लोगों की सहायता के लिए कार्य करती है। इस मौके पर गौरव रस्तोगी, जगदीश चंद्र पनेरु, अनीता नेगी, संजय शर्मा, हेमा गौतम आदि प्रमुऽ रूप से मौजूद रहे।
