-रूस ने कहा- यूक्रेन का एस-300 ध्वस्त और 748 टैंक भी बर्बाद
मास्को। रूस ने यूक्रेन में भीषण तबाही मचा दी है। आलम ये है कि वहां कई शहर तबाह हो चुके हैं। राजधानी कीव से लेकर खारकीव, मारियूपोल, सुमी, ओडेशा में रूस ने भारी बमबारी की है। इसी बीच रूस ने दावा किया है कि उसने 11 दिन में यूक्रेन के 2203 से अधिक सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है। इसके साथ ही भारी मात्रा में सैन्य उपकरणों को भी निशाना बनाया है। रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के मिसाइल डिफेंस सिस्टम एस-300 को भी नष्ट कर दिया है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि रूसी सशस्त्र बलों ने 11 दिन से जारी जंग में यूक्रेन की जमीन पर 69 विमान और हवा में 21 विमान, 748 टैंक और अन्य बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, 76 रॉकेट लॉन्चर, 274 फील्ड आर्टिलरी और मोर्टार, विशेष सैन्य वाहनों की 532 इकाइयां, 59 मानव रहित हवाई वाहन उपकरण ध्वस्त किए हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक प्रतिनिधि मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि शनिवार यानी 5 मार्च को रूसी सशस्त्र बलों ने यूक्रेन के सैन्य ठिकाने पर हमला किया। इस हमले में रूस ने यूक्रेन के 5 रडार स्टेशन और 2 बुक एम-1 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम को तबाह कर दिया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हमने यूक्रेन में ऑपरेशन के दौरान 2203 सैन्य ठिकानों को तबाह किया है। साथ ही यूक्रेनी सशस्त्र बलों के 74 कंट्रोल प्वाइंट और कम्युनिकेशन सेंटर, 108 एस-300, बुक एम -1 और ओसा एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम के साथ 68 रडार स्टेशनों को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया है।