रामनगर। तेलीपुरा रोड पर मसाला आटा चक्की में घुसकर चोरी करने वाले तीसरे युवक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने कस्टडी में लेकर उसकी निशानदेही पर एक व्यक्ति को बेचा गया चोरी का सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने पर बगीचे में कार्यरत एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।
रामनगर कोतवाली अंतर्गत ग्राम शिवलालपुर चुंगी में 20 अगस्त की रात मसाला आटा चक्की में चोरों ने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर चोरी कर ली थी। चोर चक्की से एक बड़ा बैटरा, एक इलेक्ट्रानिक कांटा, मशीन के पार्ट्स तथा पुराने व नए एक क्विंटल वजन के बाट चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। पुलिस ने इस मामले में 22 अगस्त को मनोज सैनी व अगले दिन अजय को पकड़ लिया था। तीसरे अनिल सैनी ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। गिरिजा चौकी इंचार्ज मनोज नयाल ने कोर्ट से पुलिस कस्टडी रिमांड लिया।दौराने रिमांड अनिल ने बताया कि उसके हिस्से आया चोरी का इलेक्ट्रानिक कांटा उसने जितेंद्र नाम के व्यक्ति को बेच दिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर जितेंद्र के पास से इलेक्ट्रानिक कांटा बरामद कर लिया। चौकी इंचार्ज नयाल ने बताया कि चोरी का सामान खरीदने के आरोप में बगीचे में कार्यरत ग्राम फसियापुरा थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद व हाल शिवलालपुर पांडे निवासी जितेंद्र पुत्र नन्हें के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

discover growth strategies – Practical advice, clearly structured to support strategic expansion.