
दिनेशपुर। राष्ट्रीय पैराबैडमिंटन में रजत और कांस्य पदक जीतने वाली खिलाड़ी प्रेमा विश्वास को सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिह्न प्रदान किया। ग्राम चंदन नगर निवासी प्रेमा विश्वास ने कहा कि अच्छी किट मिले तो परिणाम और बेहतर हो सकते हैं। प्रेमा विश्वास ने उड़ीसा में आयोजित राष्ट्रीय पैराबैडमिंटन व्हीलचेयर चैंपियनशिप के एकल वर्ग में कांस्य और डबल में रजत पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। ग्राम प्रधान विकास सरकार ने कहा कि प्रेमा विश्वास बहुत संघर्ष करने के बाद आज इस मुकाम पर पहुंची है। प्रेमा ने अपने पिता को बहुत पहले ही खो दिया था। मां ने दूसरों के घर में मेहनत मजदूरी कर पालन-पोषण किया।
वह आज वह अपनी मां के प्रोत्साहन की वजह से ही यहां तक पहुंची हैं। इस दौरान प्रेमा ने भावुक होकर कहा कि आर्थिक तंगी की वजह से उसके पास बेहतर किट और बैडमिंटन आदि नहीं है। बेहतर कोच के अभाव में खेल प्रभावित हो रहा है। यदि बेहतर किट उपलब्ध हो जाए तो वह देश के लिए बेहतर परिणाम दे सकती हैं। प्रधान विकास सरकार, भाजपा के वरिष्ठ नेता हिमांशु सरकार, बंगाली कर्मचारी उन्नयन समिति के दिनेशपुर इकाई अध्यक्ष चंद्रशेखर विश्वास, प्रदेश महासचिव मनोज राय, बंगाली एकता मंच के सुब्रत बिस्वास, डा. सुब्रो चक्रवर्ती आदि ने उसे बेहतर किट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।