Aaj Ki Kiran

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उद्यमी जय प्रकाश को किया पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित

Spread the love


काशीपुर। उद्यमी जय प्रकाश अग्रवाल को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बीती सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में उन्हें सम्मानित किया। दिल्ली निवासी जेपी अग्रवाल की काशीपुर में सूर्या रोशनी नाम से कंपनी है। उन्होंने अपने मूल व्यवसाय के साथ-साथ गरीब और जरूरतमंदों के लिए कार्य किए हैं। सूर्या रोशनी के जीएम संजीव ने बताया कि जेपी अग्रवाल के व्यक्तित्व में बचपन से ही समाज सेवा का गुण था। उन्होंने अपने सभी कर्मचारियों को अपने परिवार के रूप में माना और उनके साथ पूरी गरिमा और सम्मान के साथ व्यवहार किया। वह सूर्या रोशनी लिमिटेड के चेयरमैन और सूर्या फाउंडेशन के संस्थापक चेयरमैन हैं। उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की है। वह स्वामी विवेकानंद के विचार और जीवन से काफी प्रभावित हैं। विवेकानंद के विचारों के आधार पर ही उनका समाज सेवा के क्षेत्र में आगमन हुआ। वह स्वामी विवेकानंद के इस कथन से प्रेरित हैं कि ‘मुझे 100 ऊर्जावान युवा दो, मैं भारत को बदल दूंगा’। वह भारत के युवाओं के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं, उनमें कार्यकुशलता के गुण को विकसित कर रहे हैं और अपने परिवार, गांव, शहर के लिए जिम्मेदार बनाते आ रहे हैं। साथ ही देशवासियों में देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय चेतना को बढ़ावा देने की दृष्टि से अग्रवाल की ओर से स्थापित सूर्या फाउंडेशन निस्वार्थ भाव से देश की सेवा कर रही है। उनकी इस उपलब्धि पर लोगों ने भी उन्हें बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *