कम राशन वितरण का विरोध करने पर डीलर पति ने फाड़ा कार्ड
पूर्ति निरीक्षक की टीम ने की जांच
90 राशन कार्ड धारकों के बयान दर्ज
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
उस्मानपुर गांव के राशन डीलर की दबंगी की वीडियो वायरल
होने पर आपूर्ति विभाग में मचा हड़कंप । राशन कार्ड धारक ने कम राशन देने का विरोध करने पर राशन डीलर पति ने कार्ड फाड दिया । पीड़ित ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोपी डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग ।
उस्मानपुर निवासी राशन कार्ड धारक निपेंद्र कुमार ने शिकायती पत्र में कहा है कि वह अपने गांव की राशन डीलर की दुकान पर अपने कार्ड पर राशन लेने गया था राशन डीलर ने 5 किलो यूनिट के स्थान पर 4 किलो राशन दिया जब उसने विरोध किया तो राशन डीलर के पति ने उसका राशन कार्ड फाड दिया । पीड़ित ने इसकी दबंगी की वीडियो बनाकर वायरल कर दी जिसमें राशन डीलर पत्ती स्पष्ट कहता नजर आ रहा है कि पूरे गांव के राशन कार्ड धारकों को वह 4 किलो राशन प्रति यूनिट वितरित कर रहा है लेकिन तेरे को साडे 4 किलो प्रति यूनिट दूंगा इस पर भी निपेंद्र राजी नहीं हुआ तब उसने कहा कि लेना है ,तो ले लो नहीं तो कहीं भी शिकायत करो । वीडियो वायरल होने पर पूर्ति निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने उस्मानपुर डीलर की जांच की जिसमें 90 राशन कार्ड धारकों के बयान दर्ज किए गए । उन्होंने बताया कि यह रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी I