Aaj Ki Kiran

राशन कार्ड धारकों ने खंड विकास कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Spread the love



अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। ब्लॉक क्षेत्र के गांव वोवद बाला के राशन डीलर की दुकान बीते 6 महीने पूर्व निरस्त कर दी गई थी । छठी बार प्रस्ताव के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन बैठक का कालम पूरा न होने के कारण प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया । जिसके विरोध में राशन कार्ड धारकों ने ठाकुरद्वारा ब्लॉक परिसर में पहुंचकर प्रदर्शन कर राशन डीलर का प्रस्ताव कराए जाने की माँग की ।
वोवद बाला मझरा निवासी प्रमोद कुमार पहले राशन डीलर नियुक्त थे । पत्नी के प्रधान बनने पर उन्होंने अपनी दुकान छोड़ दी ।तब से दुकान रिक्त चली आ रही है । ग्रामीणों को 2 किलोमीटर दूर स्थित काला झाँडा गांव के राशन डीलर से राशन लेने जाना पड़ता है । ग्रामीणों की मांग पर उप जिला अधिकारी ने राशन डीलर का चयन करने की स्वीकृति के वाद बार-बार अधिकारी गांव में राशन डीलर का प्रस्ताव करने पहुंचते हैं । लेकिन अधिकारी खामियां निकालकर प्रस्ताव को निरस्त कर देते हैं । जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है । ब्लॉक परिसर में ग्रामीणों ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को कृषि अधिकारी नोवहार सिंह व सचिव जिया लाल शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे । राशन कार्ड धारक भारी संख्या में एकत्र हुए । आधा घंटा चली कार्रवाई के बाद अधिकारियों ने कालम पुरा न होने की बात कहकर छ्ठी वार भी पूर्व की भांति मीटिंग निरस्त कर दी । जबकि 3 बार से अधिक प्रस्ताव निरस्त नहीं किया जा सकता । ग्रामीणों ने पंचायत राग एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया । राशन कार्ड धारकों का आरोप है, कि राजनीतिक दबाव के कारण ,बार-बार रिक्त चल रही दुकान के प्रस्ताव को निरस्त किया जा रहा है । जो नियम विरुद्ध है । खंड विकास अधिकारी डॉ मनीष चंद्र को शिकायती पत्र देकर शीघ्र ही राशन डीलर का प्रस्ताव कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन में पूर्व प्रधान मोहम्मद दली, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जरीफ अहमद, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार, शमीम अहमद ,नजाकत अली, जलीस अहमद ,सीताराम, सोहन सिंह, ऋषि पाल सिंह, वीर सिंह, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *