शिकायती पत्र देकर भूमि कब्जा मुक्त कराने की की मांग
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
महिला किसान ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर राजस्व लिपिक पर उसकी 2 डिसमिल भूमि जबरन अपने खेत में मिला कर 9 दुकानें वना कर खड़ी कर खडी कर दी । तमाम शिकायती पत्र देने के बाद भी कोई भी कार्यवाही नहीं की गई | महिला ने अपनी भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की I जिस पर अधिकारियों ने जांच के निर्देश दिए हैं l
ग्राम सुल्तानपुर दोस्त निवासी महिला राजबाला पत्नी पूरन सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें पत्र देकर हां है कि सुल्तानपुर दोस्त रोड पर नहर के निकट गाटा संख्या 232 मे राज स्व अभिलेखों में उसकी भूमि दर्ज है | उसी के बराबर में राजस्व लिपिक राजपाल सिंह पुत्र रामचंद्र की गाटा संख्या 233 में मात्र 2 डिसमिल जमीन राजस्व अभिलेखो मे अंकित है। आरोप है। कि उसने तहसील मुख्यालय पर लिपिक होने का फायदा उठाते हुए तीन डिसमिल भूमि पर अवैध रूप से जबरन कब्जा कर अपनी 9 दुकाने ना कर खड़ी कर दी | इतना ही नहीं उसने लोक निर्माण विभाग की भूमि पर भी कब्जा कर रखा है | आरोप है कि वह 20 वर्षों से बारा तहसील मुख्यालय पर राजस्व लिपिक के पद पर रहकर नाजायज तरीके से भूमि पर अवैध कब्जा किया है । लगातार शिकायत के मैं तो भूमि की पैमाइश कराई गई । और नहीं उसकी भूमि को कब्जा मुक्त कराया I पीड़ित महिला ने राजस्व लिपिक का दूसरे तहसील मुख्यालय पर स्थानांतरण कराने की मांग करते हुए अपनी भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है | अधिकारियों ने मामला संज्ञान में आते ही जांच के निर्देश दिए हैं |