अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के किसान नेता प्रीतम सिंह ने राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय ठाकुरद्वारा में व्याप्त अव्यवस्थाओं में शिकायत के बावजूद कोई सुधार न होने पर मुख्यमंत्री पोर्टल जनसुनवाई ऐप पर शिकायत दर्ज करा करा कर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया I
जिसमें कहा कि राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय ठाकुरद्वारा में इस समय स्थाई रूप से डॉक्टर तनु को नियुक्त किया गया है l डॉक्टर मैडम ने 2:00 बजे के बाद पंजीकरण पर्चा बनाने या पुराने पर्चे पर दवाई देने से मरीजों को बिल्कुल इनकार कर दिया है और 2 बजे के बाद पहुंचने वाले मरीजों को कहा जाता है ,कि बाजार से दवाई ले लो सब उपलब्ध है, जिसकी शिकायत चिकित्सा अधीक्षक ठाकुरद्वारा डॉक्टर राजपाल सिंह से भी की गई, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ होम्योपैथिक चिकित्सालय सप्ताह में केवल 2 दिन खोला जाता है जिस कारण से मरीजों की लंबी पंक्ति लग जाती है और कड़कड़ाती ठंड में तथा कोहरे में बाहर खड़े रहने के लिए मजबूर है दूसरी तरफ भीड़ होने के कारण बहुत से मरीज बिना दवाई के लौट जाते हैं 5 मिनट लेट होने पर भी निवेदन करने के बावजूद मरीजों को दवाई उपलब्ध नहीं कराई जाती है और कहा जाता है कि हम यहां बैठे ही रहेंगे क्या हमें बहुत दूर जाना है पंजीकरण प्रपत्र पर दवाई उपलब्ध कराने का समय अभी नहीं दिया है और पर्चे पर शुल्क ₹1 छपा है लेकिन मरीजों से ₹2 जमा करवाए जाते हैं और नए पंजीकरण पर भी मरीज के पास सीसी ना होने पर ₹2 अतिरिक्त जमा करवाए जा रहे हैं जो कि बिल्कुल अनुचित है दवाई वितरण हेतू खाली शीशियां अवश्य ही विभाग से आती होगी अत है मांग की गई है कि मरीजों से पंजीकरण शुल्क ₹1 ही जमा कराया जाए तथा दवाई देने हेतु खाली सीसीओ के नाम पर₹2 की वसूली ना की जाए तथा कर्मचारी अमित कुमार के दुर्व्यवहार पर रोक लगाई जाए। चिकित्सक की प्रतिदिन मरीजों को देखने हेतु स्थाई नियुक्ति करवाई जाए। मरीजों को कम से कम 4:00 बजे तक दवाइयां उपलब्ध करवाई जाए। पंजीकरण खिड़की पर टीन शेड की व्यवस्था करवाई जाए ताकि मरीज ठंड से बच सकें। मरीजों को जबरदस्ती समय ना होने का बहाना बनाकर न टाला जाए। तथा शासन के आदेश अनुसार सभी गांवों में पात्र लोगों के निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाए अन्यथा क्षेत्र के लोग आंदोलन को बाध्य होंगे I