लखनऊ। राज्य सरकार ने बैठक कर 25 दिसंबर से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू कर दिया है व शादियों में केवल 200 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं है।
उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से बढते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग से उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव को टालने का अनुरोध भी किया है।

Сопровождение ВЭД деятельности — это уверенность, что импорт всегда идёт по плану: https://vsoprovozhdenie1.ru/